Hardoi: धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो वायरल होने पर उर्दू अनुवादक को किया लाइन हाजिर
एसपी कार्यालय की प्रधान लिपिक शाखा में नियुक्त उर्दू अनुवादक मो0 अहमद द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक उन्माद/आपत्तिजनक संबंधित पोस्ट की गई थी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
Hardoi News INA.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रधान लिपिक कार्यालय(एसपी ऑफिस) में तैनात उर्दू अनुवादक द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो को वायरल करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने सीओ लाइन से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। ज्ञात हो कि एसपी कार्यालय की प्रधान लिपिक शाखा में नियुक्त उर्दू अनुवादक मो0 अहमद द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक उन्माद/आपत्तिजनक संबंधित पोस्ट की गई थी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
Also Read: Hardoi: पैसा निकालने गयी महिला की बैंक में हुई मौत
प्रभारी सोशल मीडिया सेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उर्दू अनुवादक को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया है। इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को 07 दिन में जांच पूर्ण कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?