हाथरस। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के निर्देश पर जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित के नेतृत्व में पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और सांसद को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा, सरकारी सुविधाएं, मान्यता प्रक्रिया को सरल करने, जिला स्तर पर प्रेस क्लब भवन निर्माण, पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला, मंडल और तहसील स्तर पर स्थाई समितियों के गठन, लखनऊ में संगठन कार्यालय के लिए दारुलशफा में निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने तथा पत्रकारिता के दौरान उत्पन्न विवादों में प्राथमिकी से पूर्व सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की गई। इस दौरान जिला व तहसील स्तर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।