SP's Action in Hardoi: एसपी ने रिश्वत मांगने पर आरक्षी को लाइन हाजिर किया

मामला जिले के थाना सवायजपुर इलाके का है, जहां तैनात आरक्षी लक्ष्मण सिंह चौहान ने बिना किसी सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में यूकेलिप्टस कटवाकर थाना पाली स्थित लकड़ी की टाल पर ले जा रहे ट्रेक्टर-ट्राली को बिना किसी कारण रुकवा लिया.

Oct 20, 2024 - 15:20
 0  62
SP's Action in Hardoi: एसपी ने रिश्वत मांगने पर आरक्षी को लाइन हाजिर किया

Hardoi News INA.
अपनी अद्वितीय कार्यशैली व बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने की कुशल क्षमता के लिए अलग पहचान बनाने वाले जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक आरक्षी को प्रशासनिक तौर पर पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित कर दिया। सीओ लाइन को जांच पूर्ण कर 7 दिनों में आख्या प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। मामला जिले के थाना सवायजपुर इलाके का है, जहां तैनात आरक्षी लक्ष्मण सिंह चौहान ने बिना किसी सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में यूकेलिप्टस कटवाकर थाना पाली स्थित लकड़ी की टाल पर ले जा रहे ट्रेक्टर-ट्राली को बिना किसी कारण रुकवा लिया और ट्रेक्टर को कामर्शियल कराए जाने की बात कही। वायरल वीडियो में आरक्षी पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है। इस संबंध में सीओ हरपालपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर आरक्षी लक्ष्मण सिंह चौहान को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ लाइन को 7 दिनों में जांच पूरी कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने एक बार फिर स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता/लापरवाही बरतता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow