Hardoi: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की ओर से झाड़ी शाह दरगाह पर पेश हुई चादर।
झाड़ी शाह बाबा के 34वें उर्स के अवसर पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक साहेब की ओर से इस बार भी दरगाह पर चादर पेश की गई। यह परंपरा वर्षों से
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई)। झाड़ी शाह बाबा के 34वें उर्स के अवसर पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक साहेब की ओर से इस बार भी दरगाह पर चादर पेश की गई। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और उनकी भक्ति, श्रद्धा व दरगाह के प्रति गहरी आस्था को दर्शाती है। प्रताप सरनाईक साहेब की ओर से वाशिम शेख द्वारा झाड़ी शाह बाबा को चादर भेजना एक धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा बन चुकी है, जो समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है।
इस बार भी चादर पेशगी के अवसर पर मेला अध्यक्ष सरपरस्त शाहनवाज़ आलम, वाशिम शेख, अबू तालिब, अदनान अबास, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने प्रताप सरनाईक साहेब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी आस्था और श्रद्धा से समाज में एकता और अमन का संदेश फैल रहा है। प्रताप सरनाईक साहेब ने कहा है कि वे आगे भी झाड़ी शाह बाबा की दरगाह पर चादर भेजते रहेंगे और समाज के विकास व एकता के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समाज के उत्थान में अपना योगदान दें और आपसी सौहार्द के साथ कार्य करें।
Also Read- Hardoi: डीएम की अध्यक्षता में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विकसित भारत पदयात्रा की समीक्षा बैठक।
What's Your Reaction?