Hardoi: डीएम की अध्यक्षता में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विकसित भारत पदयात्रा की समीक्षा बैठक।
विगत दिवस देर सायं जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित एक ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी
- 31 अक्टूबर को प्रातः जनपद मुख्यालय पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए निकली जाएगी पदयात्रा एकता मार्च
Hardoi: विगत दिवस देर सायं जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित एक ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान रन-फॉर-यूनिटी/सरदार/150 यूनिटी मार्च के संबंध में स्वामी विवेकानन्द सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरदार पटेल जी की जयंन्ती पर होने वाली पदयात्रा अम्बेडकर पार्क से प्रारम्भ होकर स्वर्ण जयंती चौराह डीएम चौराहा से होते हुये अटल चौक एवं अटल चौक से होते हुये गांधी भवन पर समाप्त होगी। पदयात्रा मे जन प्रतिनिधि गण एवं साथ ही व्यापार मंण्डल, आईएमए जैसे संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा। स्वच्छता अभियान हेतु विभिन्न टोलिया भी प्रतिभाग करेगी तथा साफ सफायी की व्यवस्था देखेगी।
इस यात्रा में एन.एस.एस, स्काउट गाइड व एन.सी.सी., आदि की भागीदारी रहेगी जो राष्ट्रीय एकीकरण से सम्बन्धित प्लेकार्ड, बैनर के साथ प्रतिभाग करेंगें। माई भारत से जुड़े युवाओं के साथ-साथ जनपद के सभी युवा भी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने कहा की यह अभियान युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और माई भारत की पहल है, कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी विधानसभाओं मे पदयात्राएँ निकाली जाएंगी, इसके साथ स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पदयात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम आदि की समस्या न हो, इसे पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए।
पदयात्रा में शामिल होने वाले युवाओं, छात्रों व अन्य प्रतिभागियों की सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं की तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। पदयात्रा के दौरान बीच में स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था रखी जाए, जिसमे ओ0आर0एस0 एवं ग्लूकोज के पैकेट रखें जाये। स्वच्छ पेयजल, मोबाइल शौचालय व एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी ने विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों, ब्लाक मुख्यालयों, तहसील मुख्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड मे लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटों पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित की जायगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार त्रिवेदी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi : हरदोई में यातायात नियम उल्लंघन पर विशेष अभियान, 27 वाहन सीज
What's Your Reaction?