Deoband News: दारुल उलूम पहुंचे डीएम-एसएसपी, उलमा से आपसी सौहार्द की अपील करने का आह्वान।

जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी सहित प्रमुख उलमा ने अधिकारियों का किया स्वागत...

Oct 10, 2024 - 19:28
 0  38
Deoband News: दारुल उलूम पहुंचे डीएम-एसएसपी, उलमा से आपसी सौहार्द की अपील करने का आह्वान।

देवबंद। महंत यति नरसिंहानंद की मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के बाद देशभर में उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर शनिवार को डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम पहुंचे। यहां उन्होंने जिम्मेदारों से मुलाकात की और देशभर में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने का आह्वान किया।

जनपद में तैनाती के बाद दोनों अधिकारी पहली बार दारुल उलूम पहुंचे। जिसके चलते संस्था के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण संस्था के मेहमानखाने में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी और मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मौलाना अनवारुल रहमान बिजनौरी से मिले।

Also Read- Deoband News: निजीकरण देश के विकास में सहायक या बाधक विषय पर हुई प्रतियोगिता।

इस दौरान उन्होंने संस्था के इतिहास, यहां दी जानी वाली शिक्षा और छात्रों के रहन सहन के बारे में जानकारी ली। जिम्मेदारों ने उन्हें बताया कि संस्था और देवबंदी उलमा का मुल्क की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों अधिकारियों ने उलमा से मुल्क के हालात के मद्देनजर देशभर में आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील करने का आह्वान किया। इस मौके पर एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ रविकांत पराशर, संस्था के उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी, मौलाना शहजाद, खिजर मोहम्मद कश्मीरी, मौलाना फरीद मजाहिरी और इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।