Amroha News: डीएम ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी पर व्यक्त की नाराजगी, लगाई कड़ी फटकार।
गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन....
रिपोर्टर: एम हारिस
अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग द्वारा आयोजित गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली और पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की और कड़ी फटकार लगाई, क्योंकि उनके पास आरआरसी सेंटर निर्माण की प्रगति की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ही प्रतिभाग करें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में केवल विभाग अध्यक्ष ही आएंगे और आधी अधूरी सूचना लेकर न आएं।
Also Read- Amroha News: जिलाधिकारी ने उद्यमियों को दिया आश्वासन, अमरोहा को औद्योगिक हब बनाएं।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद के निजी चिकित्सालयों से निकलने वाले मेडिकल बायो वेस्ट की जानकारी ली और कहा कि इसकी जांच की जाए और रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी वृक्षारोपण लगाए गए हैं उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए और मेरी लाइफ पोर्टल पर फोटो अपलोड किए जाएं।
What's Your Reaction?