Deoband: फोटोग्राफर का शव अमरुद के पेड़ से खड़ा मिला, गले पर मिले रस्सी के निशान, मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप।
मोहल्ला सराय मालियान निवासी आकाश (21) का शव पेड़ के सहारे उसी के खेत में खड़ा मिला। युवक के गले पर रस्सी से गला घोंटने जैसे निशान हैं। मृतक के पिता ने हत्या
देवबंद। मोहल्ला सराय मालियान निवासी आकाश (21) का शव पेड़ के सहारे उसी के खेत में खड़ा मिला। युवक के गले पर रस्सी से गला घोंटने जैसे निशान हैं। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है।
मोहल्ला सराय मालियान निवासी आकाश फोटोग्राफर है, शनिवार की देर शाम वह घर से किसी कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने की बात कहकर घर से गया था। रविवार की सुबह परिजन खेत पर पहुंचे तो आकाश का शव अमरुद के पेड़ के सहारे खड़ा मिला। जिसके चलते परिजनों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। मौके पर बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास पड़ताल की। मृतक के पिता दिनेश कुमार ने बताया कि बेटे के गले पर रस्सी के निशान है, जिससे साफ है कि उसकी किसी ने गला घोंटकर हत्या की है। उन्होंने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दी है।
सीओ अभितेष सिंह का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदूओं पर जांच कर रही है। मृतक की किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
भाइयों में सबसे बड़ा था आकाश
खेती कर परिवार का पालन पोषण करने वाले दिनेश कुमार के तीन बेटों में आकाश सबसे बड़ा था। उसके पडोसियों ने बताया कि आकाश खुशमिजाज था, जहां तक उन्हें जानकारी उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। जबकि परिजनों का भी यही कहना है। आकाश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?









