Deoband News: बुलडोजर कार्रवाई- रोक के लिए जमीयत सुप्रीम कोर्ट में जल्द पेश करेगी सुझाव।
जमीयत के वकीलों ने तैयार किया मसौदा, कई महत्वपूर्ण सुझाव शामिल....
देवबंद। मुसलमानों के प्रमुख संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई के मामले पर जमीयत जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अपने सुझावों का मसौदा अदालत में पेश करेगी।रविवार को जारी बयान में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में लगातार बुलडोजर कार्रवाई हो रही है।इस अन्याय के खिलाफ जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी और अदालत से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप किए जाने की गुहार लगाई थी।
इसे भी पढे:- Deoband News: बाबा गैंग का सदस्य गिरफ्तार, बैंक्वेट हॉल स्वामी पर किया था हमला।
मौलाना मदनी ने कहा कि उनके अनुरोध पर 2 सितंबर को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यी बेंच के जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाने का आदेश दिया था। अदालत ने जमीयत और दूसरे पक्षों से इस संबंध में सुझाव मांगे थे।जिसके चलते जमीयत के वकील जल्द ही अपने सुझावों का मसौदा तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।
ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में हो बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लग सके और सरकारों की जवाबदेही तय हो सके।मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत की ओर से एक से अधिक राज्यों को पक्ष बनाने के कारण ही सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर दिशा निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है।
What's Your Reaction?









