Shahjahanpur: डीएम ने ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया
प्रत्येक कक्ष में प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। मघईटोला स्थित वेयर हाउस में रोशनदान, फैन होल इत्यादि को जाली से ढकने के निर्देश दिये।
Shahjahanpur News INA.
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को डीएम कम्पाउण्ड एवं मघईटोला स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होंने राजनैतिक दलों की उपस्थिति में कक्षों में रखी गई ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओ की जांच की तथा सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी को देखा। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनें पूर्णतः सुरक्षित हैं।
उन्होंने प्रत्येक कक्ष में प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। मघईटोला स्थित वेयर हाउस में रोशनदान, फैन होल इत्यादि को जाली से ढकने के निर्देश दिये। उन्होंने आगंतुक पंजिका का अवलोकन कर उस पर अंकन भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: फै़याज़उद्दीन साग़री
What's Your Reaction?









