देवबंद आईएनए न्यूज़: 12 करोड़ की लागत से होगा श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण। 

Aug 28, 2024 - 19:19
Aug 28, 2024 - 19:19
 0  66
देवबंद आईएनए न्यूज़: 12 करोड़ की लागत से होगा श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण। 
  • लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने भूमि पूजन कर किया कार्यों का शुभारंभ

देवबंद। ऐतिहासिक सिद्धपीठ श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण को पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ने 12 करोड़ 17 लाख 62 हजार रुपये को मंजूरी दी है। लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने भूमि पूजन कर कार्यों का शुभारंभ किया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विधिविधान से मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रत्येक जनपद के अंदर जो भी इस तरह की ऐतिहासिक सिद्धपीठ है उन सबको पर्यटन विभाग के माध्यम से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। बुधवार को देवबंद विधानसभा क्षेत्र के मानकी गांव में स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ मनकेश्वर महादेव में 12 करोड़ 17 लाख 62 हजार रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- 29 अगस्त पर विशेष- मेजर ध्यानचंद की जयंती, 'दद्दा' की स्मृतियों को संजो रही योगी सरकार।

इस धनराशि से मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ ही दो हाल, एक सरोवर और श्रद्धालुओं के लिए शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। बताया कि पिछले कार्यकाल में पर्यटन विभाग से मिरगपुर में सिद्धपीठ बाबा फकीरादास की तपोस्थली में 50 लाख रुपये से अधिक का कार्य कराया गया था। अब क्षेत्र के राधा नवरंगी लाल की तपोस्थली राधा वल्लभ मंदिर में छह करोड़ रुपये से मंदिर का सौंदर्यीकरण और जड़ौदा पांडा में स्वामी नारायण दास की तपोस्थली पर नौ करोड़ रुपये सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार पर खर्च किया जाएगा। इन योजनाओं में 28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी परविंंद्र, अर्जुन, नेत्रपाल, डॉ. अजीत सिंह, विजेंद्र सिंह, पदम सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।