Sitapur: वृद्ध आदमी के साथ की धोखाधड़ी, गवाही के बहाने करा लिया भूमि का बैनामा
शिवपूजन ने धोखा धड़ी करते हुए गवाही कराने के नाम पर उसकी कृषि भूमि गाटा संख्या 336 जो ग्राम लकड़ियामऊ में स्थित हैं। उसका बैनामा अपने नाम करा लिया।
जिलाधिकारी के तहसील समांधान दिवस में पुत्र ने सिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
Sitapur News INA.
तहसील क्षेत्र के ग्राम भट्ठापुरवा मजरा लकड़ियामाऊ निवासी अमित पुत्र श्यामलाल ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित के पिता काफी वृद्ध व्यक्ति है। जो दिनांक 13 सितंबर को ग्राम झरिया निवासी शिवपूजन पुत्र सिरदार के साथ किसी बैनामे में गवाही के लिए तहसील मिश्रित आए थे लेकिन शिवपूजन ने धोखा धड़ी करते हुए गवाही कराने के नाम पर उसकी कृषि भूमि गाटा संख्या 336 जो ग्राम लकड़ियामऊ में स्थित हैं। उसका बैनामा अपने नाम करा लिया। तथा उसकों भूमि की कोई धनराशि भी नहीं दी है। उक्त बैनामा में बैंक खाता संख्या 50100655631412 की चेक द्वारा भुगतान दिखाया गया है। जिसकी चेक संख्या 0000012 है। पीड़ित को जब मांमले की पूरी जानकारी हुई। तो वह उनके घर गया और इस बात का विरोध किया। जिस पर आरोपी जान माल की धमकी देता हुआ आमांदा फौजदारी हो गया। इस लिए पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र ने जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समांधान दिवस में मांमले का सिकायती पत्र देकर आरोपी के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है।
रिपोर्ट: संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
What's Your Reaction?









