अजब-गजब: स्वयं को जिंदा साबित करने डीएम के द्वार पहुंचा बुजुर्ग, मृत दिखाकर बंद की पेंशन

Sep 21, 2024 - 01:16
Sep 21, 2024 - 01:29
 0  171
अजब-गजब: स्वयं को जिंदा साबित करने डीएम के द्वार पहुंचा बुजुर्ग, मृत दिखाकर बंद की पेंशन
जिलाधिकारी को पेंशन संबंधी समस्या बताता पीड़ित बुजुर्ग हेमराज

Hardoi News INA.
हरदोई जिले में एक अजब-गजब मामला देखने को मिला है, जिसमें एक बुजुर्ग स्वयं को जिंदा बतलाने के लिए डीएम के द्वार पर पहुंचा। मामला पिहानी ब्लॉक के गांव नारीखेड़ा का है। असल में कागजों में उसे मृत दिखाकर उसकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गयी थी। इससे परेशान होकर बुजुर्ग स्वयं के जिंदा होने का सुबूत देने व अपनी परेशानी बतलाने जिलाधिकारी के सामने आ पहुंचा। बुजुर्ग हेमराज ने डीएम को बताया कि मार्च 2024 तक उसकी पेंशन व किसान सम्मान निधि उसके खाते में आई थी।

अपनी समस्या लेकर आया पीड़ित बुजुर्ग

जिसका रिकॉर्ड उनके बैंक स्टेटमेंट में भी मिला। उसके बाद न जाने क्या हुआ कि उनके खाते में कोई भी राशि नहीं आयी। उधर, बुजुर्ग को जानकारी यह भी मिली कि कागजों में उसे मृत दिखा दिया गया है इसीलिए उसकी पेंशन बंद हो गयी है। डीएम ने जब यह मामला सुना तो वे भी चौंक गए। उन्होंने जब सत्यापन कराया तो मालूम हुआ कि 19 जून 2024 को एक रिपोर्ट में हेमराज की मृतक दर्शाया गया है।

बीडीओ पिहानी

इस रिपोर्ट में पंचायत सहायक मो. जावेद, प्रधान पार्वती व ग्राम पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर भी हैं। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि एसडीएम दीक्षा जोशी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से पूरे मामले की जांच कर 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करें। बीडीओ ने भी इस मामले पर कहा है कि मामले की जांच में जो भी सचिव दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow