बलिया न्यूज़: भारत बंद को लेकर सपा समेत अन्य दलों का जो़रदार प्रदर्शन।
Report-S.Asif zaidi
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां भारत बंद के आह्वान पर एससी-एसटी और एसटी श्रेणी में क्रीमीलेयर को आरक्षण देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ़ देशभर में सपा समेत विभिन्न दलित संगठन द्वारा बुधवार को सडक़ पर उतरे और शहर भ्रमण के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जबरदस्त प्रदर्शन किया जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को सौपा।
नेताओं का आरोप है कि इस आदेश से ऐसी अनेक तमाम समस्याएं आगे उत्पन्न होगी और ऐसे वर्ग को उसका लाभ मिला है जो स्वतः आरक्षण ही समाप्त हो जाएगा . अंत में इसका यह नतिजा यह होगा कि उनके हिस्से का आरक्षण सामान्य वर्ग को दे दिया जाएगा सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त 2024 के फैसले से पूरे भारत में खासकर एससी एसटी ओबीसी समाज में आक्रोश व्याप्त है तथा इस बात की प्रबल आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में सामाजिक शैक्षिक गैर बराबरी व छुआ छूत स्तर पर दिया गया अक्षरण ही न खत्म हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- Lucknow News: Australia eyes partnership with Yogi govt to enhance UP's agriculture & allied sectors.
आज के विरोध प्रदर्शन में सपा ,बसपा ,भीम आर्मी चंद्रशेखर,गोड़वाना गणतंत्र पार्टी,माकपा माले,के साथ सरकार कि सहयोगी पार्टी लोजपा भी शामिल रही। विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए जनता कि सुरक्षा दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
What's Your Reaction?