हरदोई न्यूज़: ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को धूमधाम से निकली झंडायात्रा।

नगर के झंडा मेले में आकर्षक झांकियों/झूमरियों ने मन मोहा
कछौना \ हरदोई। जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को प्रतिवर्ष की भांति सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कमेटी की तरफ से मंगलवार की अपराह्न पूजा पाठ हवन कार्यक्रम के उपरांत पूरे नगर में धूमधाम से श्री बालाजी झंडा शोभा यात्रा की झांकिया निकाली गई।
शोभा यात्रा में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के वृद्धजन, युवा, महिलाएं व बच्चों ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया। पूरा नगर बालाजी की भक्ति भावना से ओत प्रोत नजर आया। लोग भाव विभोर नजर आए, भक्तों में उत्साह देखने वाला था। इस शोभा यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां थीं। जिन्हें श्रद्धालु देखकर मंत्रमुग्ध हो गए, भक्त झूम रहे थे।
जय श्री राम के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान शोभा यात्रा के दौरान नगर पंचायत व कछौना के प्रबुद्धजनों द्वारा शर्बत प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था व आवागमन बाधित न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। नगर में शोभा यात्रा के दौरान भक्तगण पवनसुत का झंडा लिए थे। वह आकर्षण का केंद्र था।
इस शोभा यात्रा में नगर के प्रमुख नगर अध्यक्ष राधा रमन शुक्ला उर्फ पंकज भैया, पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, युवा नेता संचित अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मयंक सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार सिंह, अनूप दीक्षित, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, रवि गुप्ता, संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, ओ०पी० राठौर, राजेंद्र सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ने त्रिपाठी, डॉक्टर सोनू पाठक, शिवनारायण सिंह,
सलिल दीक्षित, क्रांतिवीर सिंह, सिद्धेश्वर महादेव समिति के भल्ले अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पुत्तीलाल, वैभव अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, संतोष श्रीवास्तव, श्रीश मिश्रा, प्रवीण गुप्ता, लालन, राजवीर सिंह, दुष्यंत सिंह, डॉ० एस०पी० सिंह, महामंत्री गोपाल जी गुप्ता, दुर्गेश सिंह, आ अनूप सिंह, नीलेश गुप्ता, बाराती गुप्ता, पी०डी० टेलीकॉम के संचालक हरिशरण गुप्ता सहित हजारों की संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
What's Your Reaction?






