Kanpur News: कोर्ट के नकल विभाग में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप।
आगे लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है आग पर कम समय पर ही काबू पा लिया....
कानपुर कोर्ट के नकल विभाग में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया लपटे देख अफरा तफरी का मौहाल छा गया सभी अधिवक्ताओं ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना और आग बुझाने के कार्य में जुट गए वहीं सूचना मिलते कोतवाली थाने की पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच पर आग पर काबू पा लिया पुलिस के अनुसार आगे लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है आग पर कम समय पर ही काबू पा लिया गया था फील्ड यूनिट अभी भी मौके पर है इस घटना में कोई भी जनहानि हुयी है।
Also Read- Sambhal News: ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पुलिस ने रोका तो लोगों में पनपा आक्रोश।
इस घटना के संबंध में कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री आदित्य सिंह ने बताया आज सोमवार को सुबह करीब 10 बजे रजिस्ट्री बिल्डिंग के बगल में केडीआर बिल्डिंग के एक विभाग में आग लग थी जिसमें पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौकै पर पहुंच पर आग पर काबू पा लिया था अब स्थिति सामान्य है।
What's Your Reaction?