हापुड़ न्यूज़: रैकी कर व्यापारी की नगदी चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार।
- देहात थाना क्षेत्र में व्यापारी की गाड़ी से चुराये थे 12.50 लाख
हापुड़। एसओजी व थाना हापुड देहात पुलिस ने गाड़ी से लाखों की नकदी चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किये गये 9 लाख 16 हजार रुपये व चोरी के रुपये से खरीदे गये 02 मोबाइल फोन (एप्पल व ओप्पो) सहित 04 मोबाइल फोन, एक बैग व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 20 जून को थाना हापुड देहात क्षेत्र नई मण्डी के पास खड़ी व्यापारी की गाड़ी से लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। जिसका पीड़ित द्वारा थाना देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रकरण के खुलासे के लिए जनपदीय एसओजी व थाना देहात पुलिस की दो टीमों को लगाया गया था। जिन्होंने एनएच-9 पर मेरठ कट के पास से तीन लोगों को चैकिंग के लिये रोका। जिनकी जामातलाशी के दौरान एक बैग से नगदी बरामद हुई। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने 20 जून को कारोबारी की कार से नगदी चुराना स्वीकार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आलोक पुत्र रविंद्र सिंह निवासी महादेव चौक राणा पट्टी कस्बा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, अमन पुत्र संजय निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, अभिषेक पुत्र संजय निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ बताया है। जिनके कब्जे से चोरी किये गये 9 लाख 16 हजार रुपये, चोरी के रुपये से खरीदे गये 02 मोबाइल फोन (एप्पल व ओप्पो) सहित 04 मोबाइल फोन, एक बैग व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं।
जिनके द्वारा लगातर कई दिनों से मण्डी के व्यापारियों की रैकी की जा रही थी। जिन्होंने रैकी करते हुए मौका पाकर 20 जून को थाना हापुड़ देहात क्षेत्रांतर्गत व्यापारी की गाड़ी से 12.50 लाख रुपये चोरी करने की घटना स्वीकार किया है। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?