Varanasi News: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के दर्शनों को जुटी भारी भीड़, अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी दर्शन किये

धाम के द्वार पर नागा संन्यासियों के भव्य स्वागत के लिए तैयार मंदिर के सीईओ विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने नागा संन्यासियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वाराणसी में भव्य जुलूस ...

Feb 27, 2025 - 00:12
 0  44
Varanasi News: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के दर्शनों को जुटी भारी भीड़, अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी दर्शन किये

By INA News Varanasi.

महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर बुधवार की सुबह से वाराणसी में शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों में श्रद्धालु बाबा का अभिषेक व पूजन-अर्चन करते दिखाई दिए। काशी विश्वनाध धाम परिसर हर- हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा था। इस बीच महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर अखाड़ों ने बाबा का जलाभिषेक किया। इस बीच ब्राजील से काशी भ्रमण करने आए म्यूजिशियन और फैशन आर्टिस्ट यहां के घाटों की क्रिएटिविटी को यूनिक बताते हुए रिकॉर्ड किया। महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर काशी का नजारा देख पर्यटक भी मंत्रमुग्ध हो गए।महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन किया। धाम में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी। बावजूद इसके महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर कई सेलिब्रिटी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद से अखाड़े काशी में है। बुधवार को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर अखाड़ों के पदाधिकारियों समेत नागा संन्यासी बाबा के दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर चल पड़े। इसके लिए जूना समेत पांच अखाड़े श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के लिए निकले थे। हाथ में गदा, त्रिशूल, तलवार, भाला लिए शरीर पर भस्म रमाए नागा संन्यासी श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर- चार पर पहुंचे।धाम के द्वार पर नागा संन्यासियों के भव्य स्वागत के लिए तैयार मंदिर के सीईओ विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने नागा संन्यासियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वाराणसी में भव्य जुलूस से लेकर छोटे शहरों में शांतिपूर्ण अनुष्ठानों तक लोग भगवान शिव से आशीर्वाद लेने के लिए एकत्र हुए। महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के पर्व पर वाराणसी में नागा साधुओं और अखाड़ों के साधु- संतों ने शोभा यात्रा निकाल कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस बीच महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ के ड्योढ़ी पर दर्शन पूजन के लिए आए शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किया गया। अलसुबह से ही दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं के साथ नागा सन्तों, सन्यासियों का सैलाब उमड़ पड़ा।

इस शोभा यात्रा में अखाड़ों के महामंडलेश्वर शाही रथ पर विराजमान हुए थे। काशी के लोगों ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। शोभा यात्रा में नागा साधु हाथ में त्रिशूल, गदा और तलवार लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे और जलाभिषेक किया। इस दौरान डमरू की ध्वनि और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से पूरा इलाका भक्तिमय रहा। शोभा यात्रा में शामिल निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरि महाराज ने कहा, ‘साधु-सन्यासी महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर भगवान शिव का दर्शन करके कुंभ को पूर्ण मानते है। हम सब साधु-संत अपने भगवान के चरणों में उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे है।महादेव ने महाकुंभ को विशाल और भव्य बनाया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि गेट नंबर- चार से लेकर गंगा द्वार तक की गई मनभावन सजावट को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे थे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 25 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक लगायी गई थी। उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे जिससे श्रद्धालु कतारबध्य होकर सुगमता से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow