Brijbhushan Sharan singh reached Hardoi: हम कौन थे क्या हो गए, और क्या होंगे अभी, आओ मिलकर विचारे ये समस्याएं सभी....  

यद्यपि हमें इतिहास अपना प्राप्त पूरा है नहीं, फिर भी हम कौन थे, ये अधूरा है नहीं....

Oct 12, 2024 - 15:05
Oct 13, 2024 - 06:29
 0  39
Brijbhushan Sharan singh reached Hardoi: हम कौन थे क्या हो गए, और क्या होंगे अभी, आओ मिलकर विचारे ये समस्याएं सभी....  

हरदोई। क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित विजयदशमी एवं मेधा अभिननंदन समारोह में पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बृजभूषण सिंह ने कहा, "कर्म हर हाल में करना जरूरी है, और इसी कर्म के माध्यम से हम आगे बढ़ सकते हैं।' उन्होंने अपने भाषण में प्रसिद्ध कवियों और साहित्यकारों, जैसे रामधारी सिंह दिनकर और गोस्वामी तुलसीदास के लेखन का उल्लेख किया। 

हम कौन थे क्या हो गए, और क्या होंगे अभी, आओ मिलकर विचारे ये समस्याएं सभी। 

यद्यपि हमें इतिहास अपना प्राप्त पूरा है नहीं, फिर भी हम कौन थे, ये अधूरा है नहीं॥ 

उन्होने कहा कि हमारी यात्रा शुरू होती है सतयुग से 17 लाख कुछ हजार वर्ष का हमारा इतिहास है, फिर हमारी यात्रा आती है त्रेता में हम कौन थे, त्रेता 14 लाख कुछ हजार वर्ष का कार्यकाल था उसमे भी हम थे और त्रेता में ही भगवान राम का जन्म हुआ था। अब आते है द्वापर युग में, द्वापर में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, और जिसका कार्यकाल 8 लाख कुछ हजार वर्ष रहा। अब हम आते है कलयुग चल रहा है।  फिर बोले कि मै एक शायरी कभी कभी बोलता हूँ कि-

ज़िंदगी भर तो हुई गुफ्तगू गेरो से मगर, आज तक हमसे न हमारी मुलाक़ात हुई, और आज तक तुमसे न तुम्हारी मुलाक़ात हुई।  

पूर्व बीजेपी सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपने भाषण में सभी उपस्थित लोगों से आत्म-चिंतन करने की अपील की। जिससे उन्होंने उपस्थित लोगों को मोटिवेट करने की कोशिश में की। उन्होंने यह भी बताया कि मनुष्य नकारात्मक परिस्थितियों में सकारात्मक परिस्थितियों की तुलना अधिक तरक्की करता है, और आजकल क्षत्रिय समाज के सामने कई नकारात्मक परिस्थितियां हैं।

बृजभूषण ने कहा, "कहा कम है, समझना ज्यादा है। " उन्होंने कर्म करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी स्थिति को समझते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उनके अनुसार, आज के दौर में सभी को खुद पर गौर करने की आवश्यकता है ताकि वे अपने कर्मों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

लेकिन अंत में उन्होंने अपनी पिछले दो वर्षों की मुश्किलों का जिक्र करते हुए कहा, "मैं झुक जाता तो मसला हल हो जाता, लेकिन मेरे किरदार का कत्ल हो जाता।” यह पंक्तियां उनके दृढ़ संकल्प और चरित्र की मजबूती को दर्शाती हैं। बृजभूषण का यह संबोधन निश्चित रूप से क्षत्रिय समाज को आत्म-विश्वास और प्रेरणा प्रदान करने वाला था।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  एमएलसी पवन सिंह चौहान सीतापुर उपस्थित रहे ।उन्होंने हरदोई के लिए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के बच्चों के साथ हमेशा हूं।पढ़ाई से लेकर नौकरी तक मैं कोशिश रहेगी 100 प्रतिशत साथ दूंगा।जल्द ही। वह एक यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष हरदोई अजीत सिंह बब्बन ,सवायजपुर विधायक मानवेंद्र सिंह रानू, ब्लॉक प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश धीरेंद्र सिंह सेनानी, जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राजेश सिंह, डाक्टर एसके सिंह, उदयवीर सिंह भदोरिया आदि लोग उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।