हरदोई: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

Jul 29, 2024 - 00:07
Jul 29, 2024 - 00:31
 0  139
हरदोई: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

  • परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामे के बाद डॉक्टर गायब

हरदोई।
जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत की घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। इस बीच परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने व समय रहते मरीज को छुट्टी न देने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को समझाया और कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार, सांडी इलाके में संचालित सावित्री हॉस्पिटल में एक महिला मरीज का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर बताया तो इस पर परिजनों ने वहां के डॉक्टर्स से उनके मरीज की छुट्टी कर देने की बात कही लेकिन डॉक्टरों ने यह कहकर छुट्टी देने से मना कर दिया कि उनका मरीज यहीं ठीक हो जाएगा लेकिन इलाज के दौरान ही उस महिला की मौत हो गयी।

जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे परिजनों ने हॉस्पिटल में डॉक्टरों के विरोध में जमकर हंगामा काटा। बताया जा रहा है कि महिला के दो ऑपरेशन किए गए थे। जिसके बाद परिजनों ने छुट्टी करने की बात कही थी। जानकारी यह भी मिली कि पूर्व में मेडिकल अधिकारियों द्वारा इस हॉस्पिटल को सीज भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें - लड़की को भगा लेने जाने के आरोप में पुलिस ने 1 को धरा

परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर मृत महिला का शव रखकर डॉक्टरों व संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो वहां पहुंचकर परिजनों को पुलिस ने समझाया और जांच शुरू कर दी। उधर परिजनों के हंगामा करने पर डॉक्टर्स वहां से गायब हो गए। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow