किशोरी के साथ मनचले ने की गाली गलौज एवं छेड़छाड़, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल।
Hardoi News: थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की पुत्री के साथ मनचले द्वारा गाली गलौज एवं छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी सूचना किशोरी की मां...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरपालपुर/हरदोई। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की पुत्री के साथ मनचले द्वारा गाली गलौज एवं छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी सूचना किशोरी की मां द्वारा पुलिस को दी गई। आपको बता दें की थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया कि उसकी पुत्री खेत में काम कर रहे अपने पिता को आज सुबह 10:00 के करीब खाना देने जा रही थी, तभी रास्ते में उसी के गांव निवासी मोहित पुत्र राम किशोर द्वारा उसकी पुत्री के साथ गाली गलौज एवं छेड़छाड़ के साथ अश्लील हरकतें भी की गईं।
महिला ने बताया कि उसकी पुत्री द्वारा विरोध करने पर अपने घर पर घटना के संबंध में न बताने एवं बताने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी मनचले द्वारा दी गई। किशोरी द्वारा घर पहुंच कर घटना के संबंध में अपने परिवार वालों को जानकारी दी गई, जिस पर किशोरी की मां द्वारा तत्काल थाना हरपालपुर पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि अभी तक आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से उसका परिवार काफी डरा सहमा है, और आरोपी के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करता है।
What's Your Reaction?