Hardoi: जिला पंचायत सभागार, हरदोई में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल की उपस्थिति में अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल ने अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए जनपद हरदोई के सर्वांगीण विकास के लिए प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
बैठक का समापन क्षेत्रीय महामंत्री, भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा, पीके वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों और अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। समापन के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल को अंगवस्त्र और छायाचित्र भेंट कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन हरदोई के पूर्व अध्यक्ष अमलेंद्र नाथ मिश्र, त्रिलोकी सिंह गौर, पीके मिश्रा, मेवाराम राठौर, महामंत्री अनिल कुमार मिश्र, पूर्व महामंत्री जेपी त्रिवेदी, आदर्श कुमार पांडेय, रामप्रकाश शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, सुरेश पाल सिंह, रमेश सोलंकी, ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, शिशुपाल सिंह, टिंकू त्रिवेदी, राजीव सिंह टेनी सहित वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।