Political News: अरविंद केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना, बोले- ये शराब घोटाले के सरगना है। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर अपना बयान दिया है और कहा कि पंजाब सरकार "रिमोट कंट्रोल ....

Feb 27, 2025 - 11:58
Feb 27, 2025 - 12:00
 0  35
Political News: अरविंद केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना, बोले- ये शराब घोटाले के सरगना है। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि ये शराब घोटाले के सरगना है।

  • अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने पंजाब के लोगों से पूछा सवाल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर अपना बयान दिया है और कहा कि पंजाब सरकार "रिमोट कंट्रोल से चलती है"। उन्होंने पंजाब के लोगों से सवाल किया कि क्या वे चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल, जो राज्य का शासन रिमोट कंट्रोल से चलाते हैं, राज्यसभा में सांसद बनें। साथ ही, उन्होंने दिल्ली विधानसभा में सीएजी (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट पेश होने को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 14 सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोका ताकि उनका कथित भ्रष्टाचार दुनिया के सामने न आए और इस पर कोई चर्चा न हो।

  • अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने CAG रिपोर्ट के बारे में कही बात

अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने सीएजी रिपोर्ट के मामले में कहा कि अब यह रिपोर्ट दुनिया के सामने आ चुकी है और दिल्ली विधानसभा में पेश की जा चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा था कि जब भाजपा सत्ता में आएगी, तो यह रिपोर्ट पेश की जाएगी, और अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे विधानसभा में पेश किया। ठाकुर ने आरोप लगाया कि शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अरविंद केजरीवाल हैं, और अपनी छवि बचाने के लिए वह राज्यसभा में जाने के लिए पिछवाड़े रास्ते अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Also Read- Political News: केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे को लेकर दिया बयान, बोले- हिंदू वोटर्स इनका करें बहिष्कार।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया और लूटा, और इसके तहत रिहायशी और धार्मिक स्थलों पर दुकानें खोलीं। यह रिपोर्ट सभी के सामने उजागर होनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।