Bihar News: सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव, बिहार में बोले नायब सिंह सैनी।
बिहार में वैसे तो सितंबर-अक्टूबर के बीच में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं लेकिन उससे पहले चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो ...
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिहार में पहुंचकर सम्राट चौधरी को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में उनके नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
- बिहार में सभा को संबोधित करने पहुंचे नायब सिंह सैनी
बिहार में वैसे तो सितंबर-अक्टूबर के बीच में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं लेकिन उससे पहले चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत लगाती हुई दिखाई दे रही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार लोगों से मुलाकात कर सरकार का गुणगान गा रहे हैं। तो वही बिहार में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एंट्री मार दी है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां-वहां लोग खुशहाल हैं। वही प्रदेश में उपमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी काफी अच्छा काम कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव भी उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
Also Read-Bihar News: डिप्टी सीएम ने लालू यादव पर साधा निशाना, बोले- इनका परिवार शराब माफियाओं से है मिला।
- हरियाणा फतेह के बाद अब बिहार की बारी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नायब सिंह सैनी ने बिहार में महात्मा ज्योतिराव फुले जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने "राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन" के कार्यक्रम के सम्मेलन में पहुंचकर अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हरियाणा को फतह किया और अब बिहार फतह करने की बारी आ गई है।
मुझे उम्मीद है कि जनता हमारा पूरा साथ देगी और यहां भी हमारे पार्टी गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि एनडीए का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा है और आगे भी हिस्सा बने रहेंगे। हमारी पार्टी गठबंधन के साथ बिहार का चुनाव लड़ेगी। वही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता है और आगे भी एनडीए के नेता बने रहेंगे। हम लोग उनके साथ में हैं और साथ में ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
What's Your Reaction?