Ballia News: नौकायन में दस नाविकों ने मारी बाजी, विधायक खेल कुंभ के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

नौकायन का शुभारंभ नगरपालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल व परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता संगम ...

Jan 27, 2025 - 21:55
 0  62
Ballia News: नौकायन में दस नाविकों ने मारी बाजी, विधायक खेल कुंभ के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

Report-S.Asif Hussain zaidi.

बलिया: विधायक खेल कुंभ के तहत सोमवार को विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल मे शूटिंग प्रतियोगिता तो शिवरामपुर गंगा नदी में नौकायन का आयोजन किया गया। नौकायन का शुभारंभ नगरपालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल व परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता संगम घाट से जनेश्वर मिश्र सेतु तक हुआ जिसमें कुल 40 नाविकों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता काफी रोचक हुआ जिसमें नाविक नावों को आगे लेकर निकलने की होड़ में लगे रहे। गंगा घाट पर नौकायन प्रतियोगिता देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस बीच अलग अलग नावों पर सवार दस नाविकों ने प्रतियोगिता में बाजी मारी जिन्हें मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया।इसमें विश्वंभर साहनी, लालदेव बिंद, रामसुंदर साहनी, सुखराम बिंद, साधु साहनी, सुदामा बिंद, पन्नालाल साहनी, श्यामसुंदर साहनी, भुआली साहनी व राजेश साहनी अपनी नावों के साथ अव्वल आए। चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार हो रहा जिससे नाविकों का काफी उत्साहवर्धन होगा।

इससे एक नई तरह की उर्जा का संचार होगा। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेल कुंभ का समापन  30 जनवरी को वीर लोरिक स्टेडियम में होगा जिसमें सभी अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन में प्रधान संजय यादव, अवनीश शुक्ल, अभिषेक सिंह, रणवीर सिंह, महेंद्र सिंह, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow