Barabanki : जैदपुर थाना क्षेत्र में नहर पुलिया के नीचे अधेड़ व्यक्ति का शव मिला, मोबाइल से हुई शिनाख्त
बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में अहमदपुर पुलिस चौकी के कलवार मोड़ के पास नहर पुलिया के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों
बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में अहमदपुर पुलिस चौकी के कलवार मोड़ के पास नहर पुलिया के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की जेब से मिले की-पैड मोबाइल फोन के जरिए परिजनों से संपर्क किया गया। पड़ोसी सुशील और रिश्तेदार इंदु गुप्ता ने शव की पहचान सफदरगंज थाना क्षेत्र के उधौली गांव निवासी रमेश कुमार गुप्ता (55) पुत्र स्वर्गीय सेवकराम गुप्ता के रूप में की।
शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?