Basti : मॉर्फ्ड वीडियो मामले में राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया, एसपी को 17 फरवरी तक रिपोर्ट सौंपने का अल्टीमेटम
मामले के अनुसार बभनगांवा निवासी महिला और परिवार का वीडियो मॉर्फ करके सोशल मीडिया पर फैलाया गया। लौकिहवा निवासी एक युवक पर आरोप है कि उसने झूठा वीडियो बनाया
बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके परिवार को बदनाम करने के लिए मॉर्फ्ड वीडियो वायरल करने के मामले में राज्य महिला आयोग ने पुलिस पर सख्ती बरती है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को पूरे मामले की जांच और की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट 17 फरवरी तक भेजने का आदेश दिया है।
आयोग ने स्पष्ट कहा है कि तय समय में रिपोर्ट नहीं मिली या रिपोर्ट अधूरी पाई गई तो पुलिस अधीक्षक को खुद आयोग के सामने पेश होकर सबूत देने के लिए बुलाया जा सकता है।आयोग के आदेश में कहा गया है कि यह मामला महिला की गरिमा, सम्मान और निजता से जुड़ा है। इसलिए आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है और जांच का फैसला किया है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई करें और सभी तथ्य दस्तावेजों के साथ पेश करें।
मामले के अनुसार बभनगांवा निवासी महिला और परिवार का वीडियो मॉर्फ करके सोशल मीडिया पर फैलाया गया। लौकिहवा निवासी एक युवक पर आरोप है कि उसने झूठा वीडियो बनाया जिसमें महिला के भतीजे को केले के पेड़ की चोरी करते दिखाया और महिला व उसकी बेटी को भी उसके साथ खड़ा दिखाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने से पीड़ित परिवार को सामाजिक अपमान और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी।
पीड़िता ने सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह की अदालत में शिकायत की थी। सुनवाई में सदस्य ने गंभीरता देखकर एसपी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा था। अब आयोग ने औपचारिक सम्मन जारी कर सख्त चेतावनी दी है।
Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला
What's Your Reaction?









