Pratapgarh: सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने PHC सुखपालनगर का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी।
जनस्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखपालनगर का औचक
प्रतापगढ़। जनस्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखपालनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई, दवा उपलब्धता एवं पैथोलॉजी व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। सीडीओ ने निरीक्षण के समय उपस्थिति रजिस्टर पर मनोज कुमार पांडेय फार्मासिस्ट की उपस्थिति दर्ज न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की,जिस पर डा० सुरेश कुमार एम०ओ० द्वारा बताया गया कि वर्कलोड अधिक होने के कारण इनको सी०एच०सी० पिरथीगंज पर गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार पर ड्यूटी लगाई गई है।
दवा कक्ष वार्ड में साफ सफाई तथा गंदगी पाये. जाने पर फार्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगाई और चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र साफ सफाई एवं खिड़कियों को कवर कराने एवं स्वच्छता व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश भी दिये गये। पैथालाजी कक्ष में अनिल कुमार एल०टी० से सभी प्रकार की जाँच की जानकारी मॉगी जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि कुल 35 प्रकार की जाँच होती है मरीजों के जॉच की रिर्पोट मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से देने के निर्देश देते हुये सीडीओ ने पैथोलॉजी व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया। जन औषधि केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थित मो० सुहेल द्वारा दवा की उपलब्धता आदि की जानकारी मांगने पर संतोष जनक जबाब न दे पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कक्ष की साफ सफाई, दवा का रख रखाव सही कराने का निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद भी उपस्थित रहे।
Also Read- Lucknow: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्देश- विभागीय स्वीकृति सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये।
What's Your Reaction?











