Delhi : दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर्स को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हीरानकी मोड़ के पास आ रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की

Jan 15, 2026 - 21:46
 0  23
Delhi : दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर्स को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
Delhi : दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर्स को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी-नारकोटिक्स टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शार्प शूटर्स को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ देर रात हुई, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। एक आरोपी दीपक के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी नाबालिग है। एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से वह सुरक्षित रहा।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हीरानकी मोड़ के पास आ रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तब आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों आरोपी पश्चिम विहार के आरके फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर में एक बिजनेसमैन पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटनाओं में शामिल थे। इन वारदातों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली थी। आरोपियों को विदेश स्थित हैंडलर्स से संपर्क था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की। दोनों से पूछताछ जारी है।

Also Click : MP : पुलिस का गजब कारनामा- 1000 से ज्यादा मामलों में केवल 6 गवाह बार-बार इस्तेमाल, ड्राइवर ने 500 केस में दी गवाही, इन पर गिरी गाज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow