Delhi: दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब पीना और अंडा खाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला 8 अप्रैल का है जब कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अमर देव को एक मामले के बारे में बताया गया था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मेट्रो ट्रेन के अंदर शराब पीते हुए और उ....

Apr 10, 2025 - 13:39
 0  61
Delhi: दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब पीना और अंडा खाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो के अंदर एक युवक के द्वारा अजीबो-गरीब हरकत किए जाने के बाद दिल्ली मेट्रो पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

  • मेट्रो के अंदर शख्स पी रहा था शराब खा रहा था अंडा

दिल्ली मेट्रो हमेशा से सुर्खियों में बनी रही है। कभी यहां चलती मेट्रो में लोग रोमांस करते हुए दिखाई देते रहे हैं तो कभी यहां डांस करते हुए लोग नजर आते रहे हैं। तो कभी लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए दिखाई देते रहे। लेकिन मेट्रो के अंदर एक शख्स के द्वारा अजीबोगरीब हरकत करने का मामला सामने आया तो दिल्ली मेट्रो पुलिस भी हरकत में आ गई और युवक के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

Also Read: Bihar: बिहार सरकार पर जमकर गरजे तेजस्वी यादव, बोले- अन्य राज्यों से ज्यादा क्राइम के मामले यहां...

दरअसल बताते चलें कि मामला 8 अप्रैल का है जब कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अमर देव को एक मामले के बारे में बताया गया था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मेट्रो ट्रेन के अंदर शराब पीते हुए और उबला अंडा खाते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो मयूर विहार से मौजपुर के बीच का बताया जा रहा। शिकायत मिलती ही पुलिस हरकत में आ गई और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया।

  • आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया से भी लोगों से शख्स के बारे में पहचान करने की अपील की गई। लेकिन बाद में पुलिस आरोपी तक पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया।

शख्स से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आकाश कुमार बताया। आगे बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम कॉम पास है। आरोपी युवक ने कबूल किया की वीडियो उसका ही है और उसने यह करतूत 23 मार्च 2025 की रात करीब 10 बजे उसने वेलकम मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन के सफर के दौरान की है और मेरे ही द्वारा वीडियो को शूट कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow