Deoband : जामिया तिब्बिया की ओर से गोद लिये गए ग्राम साखन खुर्द में डिपार्टमेंट ऑफ अमराज़ ए निस्वा वा क़बालत का कैम्प लगाया गया

कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द ना सिर्फ देवबन्द की गरीब जनता के लिये बल्कि आस पास के क्षेत्रों के निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा गत कई वर्षों से करता

Sep 6, 2025 - 20:11
 0  194
Deoband : जामिया तिब्बिया की ओर से गोद लिये गए ग्राम साखन खुर्द में डिपार्टमेंट ऑफ अमराज़ ए निस्वा वा क़बालत का कैम्प लगाया गया
जामिया तिब्बिया की ओर से गोद लिये गए ग्राम साखन खुर्द में डिपार्टमेंट ऑफ अमराज़ ए निस्वा वा क़बालत का कैम्प लगाया गया

देवबंद : अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से गोद लिये गए ग्राम साखन खुर्द में पूर्व प्रधान हरिभूषण के घर में डिपार्टमेंट ऑफ अमराज़ ए निस्वा वा क़बालत का कैम्प लगाया गया। जिसका उद्धघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधी मोन्टी त्यागी व जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डा0 अख्तर सईद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधी मोन्टी त्यागी ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से उठाया गया यह क़दम बेहद सराहनीय है ओर इससे गरीब ग्रामीणों को अपने सवास्थ के प्रति जानकारी मिलती है।कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द ना सिर्फ देवबन्द की गरीब जनता के लिये बल्कि आस पास के क्षेत्रों के निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा गत कई वर्षों से करता आ रहा है और इसी कड़ी में आज उन्होने हमारे क्षेत्र ग्राम साखन खुर्द में कैम्प लगाकर महिला रोगियों की अनेक बिमारियों की जांच कर मुफ्त दवाईया बांटी गई।प्रधान प्रतिनिधी मोन्टी त्यागी ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा दी गई सेवायें सराहनिये हैं और हमें आशा है कि भविष्य मे भी इस तरह के मेडिकल कैम्प क्षेत्र में लगाते रहेंगे। जिस्से ग्राम वासीयों को रोगों के बारे में जानकारी होगी। जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डा0 अख्तर सईद ने कहा कि एन0सी0आइ0एस0एम0 ओर क्यू0सी0आई0 कि ओर से भी यह निर्देश है कि आयुर्वेदिक और यूनानी कालेज कि ओर से इस तरह के कैम्पों का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के मौसम में फैल रही बिमारियों की रोक-थाम की जा सके।इसी कड़ी मे आज गोद लिये गये ग्राम साखन खुर्द में महीलाओं से संबंधित बिमारीयों के लिये कैम्प लगाया गया। डिपार्टमेंट ऑफ अमराज़ ए निस्वा वा क़बालत की डा0 निक्हत सज्जाद व डा0 ज्वेरिया हाशमी ने महिला रोगीयों की जांच की। जिसमें लगभग 225 महीला रोगीयों को जांच कर मुफ्त दवाईया बांटी गई। इस अवसर पर जामिया तिब्बिया के डायेरेक्टर डा0 अनवर सईद व पूर्व प्रधान हरिभूषण, दीपक कुमार, प्रभात त्यागी, गुड्डू त्यागी, आयशा मुशर्रत, इलमा, ज़ैनब खातून,उमामा जमाल, मिस्बाह नईम,मनोज कुमार,आमिर सईदी, शाज़िया मिर्ज़ा, हुस्ना, समरीन, मुस्तक़ीम आदि ने कैम्प में अपना अपना सहयोग दिया।

Also Click : Sambhal : वैश्य एकता मंच की बैठक में लिए गए अहम फैसले

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow