Sambhal : सम्भल में नई पुलिस चौकी का शुभारंभ, 15 गांवों को मिलेगा फायदा
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी समस्या या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि सम्भल में हुई
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल : जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम मंझोला में शनिवार को परंपरागत हवन-पूजन के बाद नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। इस नई चौकी का नाम शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी रखा गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सम्भल ने फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया।
इस मौके पर एसपी ने कहा कि नई पुलिस चौकी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध पर त्वरित नियंत्रण रखना और लोगों को तुरंत न्याय व मदद उपलब्ध कराना है। फिलहाल इस पुलिस चौकी का कार्यक्षेत्र 15 गांवों तक रहेगा। इन गांवों में होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर नजर रखने और तुरंत कार्रवाई करने के लिए यह चौकी एक मजबूत केंद्र साबित होगी। एसपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि हर नागरिक सुरक्षित और निडर जीवन व्यतीत कर सके।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी समस्या या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि सम्भल में हुई हालिया हिंसाओं के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शासन ने बड़े स्तर पर नए पुलिस ढांचे को मंजूरी दी थी। इसके तहत जिले में कुल 45 नए थाने, पुलिस चौकियां और आउटपोस्ट स्वीकृत किए गए थे। इन्हीं में से एक यह नई पुलिस चौकी ग्राम मंझोला में शुरू की गई है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी की स्थापना पर खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हें छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बहजोई थाना तक नहीं जाना पड़ेगा।
कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सम्भल
मौके पर उपस्थित लोगों का मानना है कि चौकी खुलने से न केवल अपराधों में कमी आएगी बल्कि लोगों का पुलिस पर विश्वास भी बढ़ेगा। इस अवसर पर एसपी के साथ सीओ बहजोई, थाना प्रभारी बहजोई, क्षेत्र के प्रधान और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन शांति और सौहार्द की कामना के साथ किया गया। नई पुलिस चौकी के संचालन शुरू होने से सम्भल के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Also Click : Kanpur : कानपुर मेट्रो - कॉरिडोर-2 के डिपो में ट्रैक निर्माण का कार्य तेजी से बढ़ रहा आगे
What's Your Reaction?









