Deoband News: मदरसा छात्रों के बीच हुई विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता
वार्षिक परीक्षा नजदीक हैं ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वह पूरी मेहनत और लगन के साथ तालीम हासिल करें। ताकि अभिभावकों ने जिस मकसद की पूर्ति के यहां भेजा है वह पूरी हो सके। दारुल उलूम के पूर्व वरिष्ठ उस्ताद कारी अबुल हसन आजमी ने छात्रों को नसीहत करते....

- दारुल उलूम अशरफिया में हुआ छात्रों की संस्था का कार्यक्रम
- उर्दू, इंग्लिश और अरबी भाषा में हुई प्रतियोगिता, गाजियाबाद के छात्र अबूजर प्रथम
By INA News Deoband.
दारुल उलूम अशरफिया में छात्रों के संगठन अंजुमन बज्म-ए-अशराफुल बयान के तहत इजलास का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों के बीच उर्दू, इंग्लिश और अरबी भाषा में भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ईदगाह मार्ग स्थित मदरसे में आयोजित हुए कार्यक्रम में संस्था के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि छात्रों को कलम और जुबान में माहिर होना चाहिए, क्योंकि यह दोनों चीजें भी आपकी बात को दूर तक पहुंचाने के काम करती हैं।
वार्षिक परीक्षा नजदीक हैं ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वह पूरी मेहनत और लगन के साथ तालीम हासिल करें। ताकि अभिभावकों ने जिस मकसद की पूर्ति के यहां भेजा है वह पूरी हो सके। दारुल उलूम के पूर्व वरिष्ठ उस्ताद कारी अबुल हसन आजमी ने छात्रों को नसीहत करते हुए कहा कि वह कुरीतियों से दूर रहकर हर फन में महारत हासिल करें, ताकि हर क्षेत्र में तरक्की कर सकें। अध्यक्षता कर रहे दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य अंजर हुसैन मियां साहब ने भी छात्रों से तालीम हासिल करने पर जोर दिया।
इस दौरान छात्रों के बीच विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें मो. अबूजर गाजियाबाद प्रथम, इफ्तेखार आलम रांची द्वितीय और रशीद अहमद आसामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मो. सादिक मुजफ्फरनगरी की तिलावत और फहीम मेवाती की नात-ए-पाक से हुई। संचालन मुफ्ती परवेज कासमी ने किया। इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल रज्जाक, मुफ्ती अथर, मुफ्ती इजहार, नजम उस्मानी, ताहिर हसन शिबली, मुफ्ती शाकिर, मुफ्ती अब्दुल्लाह आजमी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






