Deoband: शब्बीर शाद के इंतकाल पर डॉ. नवाज देवबंदी ने दुख जताया
नगर के विभिन्न पत्रकार व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी उनकी मौत पर दुख जताया। प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी ने वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद के इंतकाल पर गहरे दुख का इजहार करते हुए कहा कि वे उनके अच्छे दोस्त थे। शानदार लेखक होने के साथ-साथ वह बेहतरीन इंसान ...
पत्रकार व सामाजिक संगठनों ने भी इंतकाल को बताई बड़ी क्षति
By INA News Deoband.
सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद के इंतकाल पर प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है। वहीं, नगर के विभिन्न पत्रकार व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी उनकी मौत पर दुख जताया। प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी ने वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद के इंतकाल पर गहरे दुख का इजहार करते हुए कहा कि वे उनके अच्छे दोस्त थे। शानदार लेखक होने के साथ-साथ वह बेहतरीन इंसान भी थे। शब्बीर शाद सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।
Also Read: Deoband News: मदरसा छात्रों के बीच हुई विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता
उनके दुनिया से रुखस्त होना पत्रकारिता, साहित्य और उनके मित्रों के लिए बड़ी क्षति है। वहीं, प्रेस एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष मनोज सिंघल समेत वरिष्ठ पत्रकार अशरफ उस्मानी, समीर चौधरी, आरिफ उस्मानी, फहीम सिद्दीकी, मनदीप शर्मा, मतीन खान, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दीपक गर्ग, डॉ. एसए अजीज, नजर फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी आदि ने भी उनके इंतकाल पर दुख जताया।
What's Your Reaction?