Hardoi News: जिलाधिकारी ने लिया सामूहिक विवाह पंडाल का जायजा, उपहारों की गुणवत्ता को भी परखा।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएसएन में 14 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ....
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएसएन में 14 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मंडप की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने खाने के पंडाल की व्यवस्थाएं देखी तथा निर्देश दिए कि खाने की व्यवस्था विकास खण्ड वार करायी जाये।
एक कक्ष में ब्यूटीपार्लर की व्यवस्था की जाये। पंडाल में पॉकेटवार अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाये। उन्होंने उपहारों की गुणवत्ता देखी। उपहारों को मानक अनुरूप पाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?









