Sitapur: डीएम ब्लॉक पिसावां में विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

सीतापुर जिलाधिकारी डा राजागणपति आर ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी पिसावां में विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं

Nov 22, 2025 - 19:41
 0  16
Sitapur: डीएम ब्लॉक पिसावां में विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
डीएम ब्लॉक पिसावां में विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।।

Sitapur: सीतापुर जिलाधिकारी डा राजागणपति आर ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी पिसावां में विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी सर्विस रिकार्ड, सेवा पुस्तिका, सी एम डैशबोर्ड, आई जी आर, सामुदायिक शौचालय, क्षेत्र पंचायत के आवंटित बजट, स्वयं सहायता समूह, आर एफ सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्यों की जानकारी संबंधित से प्राप्त की। उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण करते रहें। उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए समस्त अभिलेखों का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि पांच लाख से अधिक बजट के कार्यों का खण्ड विकास अधिकारी निरीक्षण अवश्य करें। 

जिलाधिकारी ने आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत की स्थिति की जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि ससमय सभी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से संचालित स्वयं सहायता समूह की भी जानकारी ली। वर्तमान में संचालित योजनाओं की जानकारी करते हुये निर्देशित किया कि सभी योजनाएं धरातल पर संचालित रहें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से वार्ता कर निस्तारण की गुणवत्ता के विषय में फीडबैक प्राप्त किया। मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के अभिलेखों का अवलोकन कर निर्देश दिये कि मनरेगा में लगे कार्मिकों का भुगतान समय से किया जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं भी कार्यों में रूचि लेते हुये निरन्तर निगरानी रखें।

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि जन्म प्रमाण-पत्र समय से जारी कराये जायें। सभी अभिलेख अद्यतन रखे जायें। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रों का लाभान्वित किया जाये। सभी विकास कार्यों में कार्य से पूर्व एवं कार्य के पश्चात के फोटो अवश्य लगवाये जाए। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी पिसावां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read- Lucknow: अधिक रजिस्ट्रियों वाले क्षेत्रों में अब बढ़ेंगी औचक जांचें, मंत्री रवींद्र जायसवाल के सख्त निर्देश।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।