Kanpur News: कुर्बानी की नुमाईश सोशल मीडिया में न करें।

खानकाहे हुसैनी में बकरीद पर्व को लेकर एक अहम बैठक खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद चिश्ती की अध्यक्षता में...

Jun 4, 2025 - 17:37
 0  33
Kanpur News: कुर्बानी की नुमाईश सोशल मीडिया में न करें।

कानपुर। खानकाहे हुसैनी में बकरीद पर्व को लेकर एक अहम बैठक खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद चिश्ती की अध्यक्षता में हुई। इस साल ईदुल अज़हा (बकरीद) का त्यौहार 10,11 व 12 जिलहिज्जा 1446 हिजरी मुताबिक 7, 8 व 9 जून शनिवार से सोमवार तक होगा। मुस्लिम समुदाय के लोगों से कुर्बानी के दौरान कुछ खास बातों पर अमल करने की अपील करते हुए इखलाक अहमद चिश्ती ने कहा कि कुर्बानी के जानवर को खरीद कर लाने के बाद उसका दिखावा न करें, हुकूमत द्वारा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें, कुर्बानी के जानवरों के फोटो, वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, कुर्बानी के गोश्त की नुमाईश किसी भी हालात में न करें,

कुर्बानी का गोश्त बांटने में खास ख्याल रखें पूरी तरह पैकिंग करके ही ले जाए, कुर्बानी जानवरों से निकलने वाली गंदगी को नगर निगम के कंटेनरों-डस्टबिन में ही डाले, हिंदू मुस्लिम मिली जुली आबादी व संवेदनशील इलाकों में कुर्बानी हमेशा की तरह खुली सड़क, गलियों, मैदानों में न करे, कुर्बानी करने के बाद साफ-सफाई व खून को सड़़क, मैदान में न बहाएं, कुर्बानी के मांस का टुकड़ा इधर उधर न फेंके, सफाईकर्मियों से प्यार-मोहब्बत से पेश आए, हमवतनी भाईयों की आस्था का ख्याल रखें, कुर्बानी करते समय सोशल मीडिया पर लाइव, वीडियो न बनाएं कुर्बानी अल्लाह की रज़ा के लिए है नुमाईश के लिए नहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट न डालें जिससे हमवतनी भाईयों की आस्था को ठेस पहुंचे।

Also Read- Lucknow News: कॉक्लियर इम्प्लांट से दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रही योगी सरकार, 214 श्रवण बाधित बच्चों की योगी सरकार ने कराई कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी।  

अपील करने में खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद चिश्ती, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद शकील, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मोहम्मद सैफ अज़हरी, हाफिज़ हसीब अहमद, हाजी गौस रब्बानी, अबरार अहमद वारसी, मोहम्मद हफीज चिश्ती, परवेज अहमद, एजाज़ रशीद, मोहम्मद शाहिद, खादिम खानकाहे हुसैनी अफज़ाल अहमद आदि मुख्य थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।