Bazpur News: बाजपुर की डॉ शुभ्रा शर्मा बनी कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन।
सूद कॉलोनी निवासी प्रमुख समाजसेवी डॉ. जी.एम. शर्मा व उत्तराखण्ड महिला संघ की प्रदेशाध्यक्ष अनीता शर्मा की सुपुत्री डॉ. शुभ्रा शर्मा...
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: सूद कॉलोनी निवासी प्रमुख समाजसेवी डॉ. जी.एम. शर्मा व उत्तराखण्ड महिला संघ की प्रदेशाध्यक्ष अनीता शर्मा की सुपुत्री डॉ. शुभ्रा शर्मा ने कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन बनकर अपने क्षेत्र व परिवारजनों का नाम रोशन किया है। कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन बनकर पहली बार अपने आवास पर पहुँची डॉ. शुभ्रा शर्मा का क्षेत्रवासियों व परिवारजनों ने जोरदार स्वागत किया व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. शुभ्रा शर्मा ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने परिवारजनों, गुरूजनों व अपने पति अमरजोत सिंह को देते हुए कहा कि कुमाऊँ क्षेत्र में अत्याधुनिक कॉर्डियक सेन्टर खोलकर आम जन को हृदय, फेफड़े, अन्नप्रणाली और छाती की रक्त वाहिकाओं से संबंधित बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना उनका मुख्य लक्ष्य है।
Also Read- Bazpur News: लेखा लिपिक से अभद्रता करने पर कर्मचारी भड़के कोतवाली में हंगामा।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि माह में एक दिन वह बाजपुरवासियों को भी अपनी निःशुल्क सेवायें प्रदान करें। वर्तमान में डॉ. शुभ्रा शर्मा फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में अपनी सेवायें प्रदान कर रही हैं। मौके पर पहुँचे भाजपा नेता गौरव शर्मा ने भी डॉ. शुभ्रा शर्मा को शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?