Bajpur: ई रिक्शा चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर एक स्थान दिलाए जाने की मांग की।
ई-रिक्शा चालकों की रामराज रोड स्थित चीमा कॉलोनी में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कंग द्वारा उनकी समस्याओं को
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। ई-रिक्शा चालकों की रामराज रोड स्थित चीमा कॉलोनी में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कंग द्वारा उनकी समस्याओं को सुनते हुए यूनियन का गठन किया गया।इसके साथ ही उनकी रोजी-रोटी के संकट को लेकर एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को संबोधित ज्ञापन भी देकर मांग की गई है कि एक स्थान दिलाया जाए। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कंग ने कहा हजारों की संख्या में ई रिक्शा चालक है उनको अलग-अलग स्थान देने पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है उन्होंने एसडीएम डॉक्टर अमृता शर्मा से अनुरोध करते हुए कहा है कि उन्हें ई रिक्शा चालकों को एक स्थान दिलाया जाए।
जिसमें ई रिक्शा यूनियन का गठन किया गया। ई रिक्शा यूनियन बाजपुर के संरक्षक नवदीप सिंह कंग,अध्यक्ष नदीम उपाध्यक्ष राजकुमार सचिव साहब सिंह कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महामंत्री विक्रम सिंह प्रचार मंत्री दलविंर सिंह संगठन मंत्री जवर अली,गुरपाल सिंह मोहन लाल,समीरा,मोहम्मद रफी आदि को बनाया गया है।इसके साथी सभी एक शक्ल कौन ने शपथ ली परिवहन नियम के रूल के आधार पर ई रिक्शा चलाए जाएंगे और सभी ई रिक्शा चालक नियमों का पालन करेंगे।
What's Your Reaction?