Jhansi News: बेखौफ बदमाशों ने जेलर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल, पुलिस विभाग में हड़कंप।
जिला कारागार के जेलर पर शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ऑटो से रेलवे स्टेशन...

By INA News Jhansi
जिला कारागार के जेलर पर शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। वारदात में जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके एक साथी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों उसे भी पीट दिया। एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग पर जाने के लिए ऑटो से स्टेशन जा रहे थे। उनके साथ उनका एक व्यक्ति भी मौजूद था।
इलाहाबाद बैंक चौराहे पर कुछ लोगों ने ऑटो से बाहर निकालकर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। पूछताछ में पता चला कि एक अपराधी कमलेश यादव जो झांसी जेल में बंद था। उसको कुछ दिन पहले ही जेल में संदिग्ध गतिविधियों में होने के कारण दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया था। एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कमलेश यादव ने ही ये हमला कराया है। कमलेश पर लगभग 32 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी मिली है कि हमले में अपराधी कमलेश यादव के बेटे सहित कई लोग शामिल थे। सभी की तलाश की जा रही है और सभी के आपराधिक इतिहास की भी जांच करवाई जा रही है। जिले के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग शुरू करा दी गई है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
फिलहाल जेलर का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में जानकारी मिली है कि जेल में बंद कमलेश यादव के बेटे ने घटना को अंजाम दिया है। एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वारदात शनिवार सुबह 12:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे। जेलर ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी बीच चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने ऑटो रोककर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडे समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया।
Also Read- Crime News: पड़ोसी ने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, जादू टोने का शक।
जेलर के एक साथी ने जैसे ही बचाने का प्रयास किया, तो उसे भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना में जेलर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना की जानकारी होते ही नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची, उससे पहले ही हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जेलर ने 15 दिन पहले जेल में बंद दो अपराधियों को अलग अलग जेल में शिफ्ट किया था।
What's Your Reaction?






