अमेठी न्यूज़: सीओ की छापेमारी में अवैध खनन करते आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली सीज।
अमेठी के गोमती नदी के किनारे स्थित गांवों में खुलेआम हो रहा अवैध बालू खनन,प्रशासन नाकाम
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देश पर बुधवार की रात अमेठी के कादूनाला वन्य क्षेत्र के आसपास गांवों में हो रहे अवैध मिट्टी खनन व बालू खनन पर छापेमारी अभियान चलाया गया।पुलिस की त्वरित कार्यवाही में सीओ सर्किल मुसाफिरखाना अन्तर्गत मिट्टी खनन में लिप्त पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया।
दिलचस्प है कि बीती रात अमेठी अन्तर्गत मुसाफिरखाना सीओ अतुल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम कादूनाला वन्य क्षेत्र में छापेमारी कर मिट्टी खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए मिट्टी खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया।
वहीं सर्किल के रसूलाबाद गांव में गोमती नदी के किनारे रात के अंधेरे में हो रहे मिट्टी खनन की शिकायत पर कोतवाली के एसआई राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिट्टी खनन कर रहे चार ट्रैक्टरों को धर दबोचा।विदित हो कि पुलिस की सख्त कार्यवाही के चलते खनन माफियाओं में खौफ व्याप्त है।
इस बाबत कोतवाल विवेक सिंह ने बताया कि खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है।खनन में लिप्त आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?