Sambhal: प्रधान आंगनबाड़ी की शिकायत पर दो पक्षों में मारपीट, छह लोग घायल।
थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम नवाडा में शुक्रवार को प्रधान आंगनबाड़ी सहायिका की शिकायत को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम नवाडा में शुक्रवार को प्रधान आंगनबाड़ी सहायिका की शिकायत को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों ओर से तीन-तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नवाडा में आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े किसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने प्रधान आंगनबाड़ी की शिकायत की थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने रंजिशन कुत्ता छोड़ने की शिकायत की है। दोनों ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना में पहले पक्ष के राजकुमार, हेमेंद्र और मुकेश घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष के धर्मवीर, अजय और विकास को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार और मेडिकल परीक्षण चल रहा है। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के आरोपों की सत्यता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?