Maharashtra News: पेड़ पर लड़की की मिली लाश- जांच करने पहुंची पुलिस पर हुआ हमला, 4 दर्जन पर मामला दर्ज।
नासिक से एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पुलिस को पेड़ पर एक लाश लटकी मिलने की सूचना मिली ....

महाराष्ट्र में पेड़ पर लड़की मिली लाश की जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
- लाश मिलने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
नासिक से एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पुलिस को पेड़ पर एक लाश लटकी मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला कर दिया। यहां पुलिस वालों के साथ जमकर मारपीट हुई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। बताते चलें कि इगतपुरी पुलिस स्टेशन पर 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पेड़ पर लाश लटकी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर आदिवासी समुदाय के लोग नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे कई पुलिस वाले घायल हो गए।
- ग्रामीणों ने घटना के बारे में दी जानकारी
इगतपुरी इलाके में घटी घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी समुदाय की तरफ से एक व्यक्ति का पेड़ पर शव लटका हुआ मिला था। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने इसे हत्या बताया। लेकिन पुलिस जांच करने पहुंची इस पूरे मामले को आत्महत्या के तौर पर दिखाया और मामले में कोई संतोषजना कार्रवाई न की गई जिसको लेकर ग्रामीण नाराज हो गए जहां उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले के बाद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे लेकिन कुछ पुलिसकर्मी भीड़ की चपेट में आ गए जिससे उनके साथ जमकर मारपीट हुई। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेना शुरू किया। 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले को दर्ज किया और हमलावरो की तलाश शुरू कर दी।
What's Your Reaction?






