Bihar News: वक़्फ़ के विरोध में कूदे चिराग पासवान के चाचा, बोले- इसके समर्थन में कूदेगा उसकी पार्टी टूटेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ....

Apr 5, 2025 - 11:38
 0  16
Bihar News: वक़्फ़ के विरोध में कूदे चिराग पासवान के चाचा, बोले- इसके समर्थन में कूदेगा उसकी पार्टी टूटेगी।

रामविलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने वक़्फ़ बिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि जो भी इसके समर्थन में कूदेगा उसकी पार्टी टूटेगी।

  • वक़्फ़ बिल का पशुपति ने किया विरोध

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों, के साथ अन्याय करने वाला है और यह भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर करता है। पारस ने इसे देश के विविधतापूर्ण समाज के लिए खतरे के रूप में देखा और इसे भारत के बगीचे के सभी फूलों के मुरझाने जैसा बताया, जिसमें सभी धर्मों के लोग समान रूप से अपनी जगह रखते हैं। पारस ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का विरोध करती है और बिल पास होने के बाद, जो भी स्वाभिमानी व्यक्ति होगा, वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगा, चाहे वह भाजपा में हो या जेडीयू में।

Also Read- Maharashtra News: पेड़ पर लड़की की मिली लाश- जांच करने पहुंची पुलिस पर हुआ हमला, 4 दर्जन पर मामला दर्ज।

  • पिता के रास्ते पर नहीं चले चिराग पासवान

पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन करके अपने पिता रामविलास पासवान की इच्छा के खिलाफ काम किया है। पारस आगे कहा रामविलास पासवान हमेशा अल्पसंख्यकों के हिमायती रहे थे, और ऐसे में चिराग का बिल का समर्थन करना उनके पिता के दृष्टिकोण और आदर्शों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता को भगवान मानता है, वह कैसे अपने पिता की इच्छाओं के खिलाफ जाकर लोकसभा में इस बिल का समर्थन कर सकता है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस बिल का समर्थन किया है उनकी पार्टी 100% टूटेगी। क्योंकि जिन लोगों ने आपको वोट दिया जिनकी वजह से आप सत्ता में बैठे और उन्हीं के विरोध में ले गए बिल का आप समर्थन कर रहे हैं। इसका खामियाजा आपको आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।