Hapur : हापुड़ के अटसनी में किसानों ने दिखाई एकजुटता, नवयुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
बैठक में किसानों ने एकजुट होकर अपनी मौजूदगी दर्ज की और संगठन की ताकत का संदेश दिया। समरपाल सिंह और नदीम चौधरी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि पहले
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम अटसनी में भारतीय किसान यूनियन ने नवयुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के स्वागत में भव्य समारोह और किसान समीक्षा बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों, खासकर आलू उत्पादक किसानों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। किसानों में संगठन के प्रति गहरा उत्साह और विश्वास दिखाई दिया। बैठक में किसानों ने एकजुट होकर अपनी मौजूदगी दर्ज की और संगठन की ताकत का संदेश दिया। समरपाल सिंह और नदीम चौधरी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि पहले कुछ नेताओं ने उन्हें गुमराह किया और प्रशासन की ओर से भी गलत व्यवहार झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि उस मुश्किल समय में एकलव्य सहारा के हस्तक्षेप से स्थिति बदली और जिला प्रशासन को किसानों से सम्मानजनक बातचीत करनी पड़ी। किसानों ने इसे अपने संघर्ष की बड़ी जीत माना।
नवयुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हक और सम्मान की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार की ईमानदारी की तारीफ की लेकिन कहा कि उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि कुछ उच्च अधिकारी कंपनियों से क्यों डरते हैं। उन्होंने साफ कहा कि यदि किसानों का बकाया भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित कंपनी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काम करने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान सीडीओ हिमांशु गौतम द्वारा 20 तारीख तक भुगतान का आश्वासन दिए जाने का जिक्र भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मतलूब ने कहा कि संगठन किसी पदाधिकारी का नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं का है और टिकैत परिवार के झंडे को हर घर तक मजबूत किया जाएगा।
इस मौके पर ललित चौधरी, लोकेश प्रधान, शाहरुख प्रधान, शेखर चौधरी, मोहित चौधरी, फरहीम तोमर, उजवल सिरोही, आकाश चौधरी, सुनील टाइगर, देवांश चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में 25 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोहबंद अपराध के मामले में कार्रवाई
What's Your Reaction?









