Hapur : लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, दो को गोली लगी

पुलिस दल ने तुरंत क्षेत्र में नाकेबंदी शुरू कर दी। लगभग एक घंटे की तलाश के बाद सरावा और जोगीपुरा के जंगल इलाके में अपराधियों से पुलिस का सामना हो गया। अपराधियों

Dec 4, 2025 - 23:08
 0  33
Hapur : लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, दो को गोली लगी
Hapur : लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, दो को गोली लगी

हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद हिरासत में ले लिया। घटना शाम के समय की है, जब डायल 112 को सूचना मिली कि वैगनआर कार में सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति को सवारी देकर पिस्तौल दिखाकर 20 हजार रुपये छीन लिए और भाग निकले।

सूचना पाते ही पुलिस दल ने तुरंत क्षेत्र में नाकेबंदी शुरू कर दी। लगभग एक घंटे की तलाश के बाद सरावा और जोगीपुरा के जंगल इलाके में अपराधियों से पुलिस का सामना हो गया। अपराधियों ने पहले गोली चलाई, तो पुलिस ने भी बचाव में सीमित फायरिंग की। गोलीबारी में दो अपराधी जख्मी हो गए, जबकि तीसरा बिना चोट लगे पकड़ा गया। इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात नाकाम हो गई।

पुलिस ने तीनों को घटनास्थल पर ही हिरासत में लिया। उनके कब्जे से लूट की पूरी रकम 20 हजार रुपये, तीन गैरकानूनी पिस्तौलें, जिंदा और खाली कारतूस तथा अपराध में इस्तेमाल वैगनआर कार जब्त की गई। शुरुआती पूछताछ में जख्मी अपराधियों ने अपना नाम आसिफ उर्फ कल्लू (दादरी का रहने वाला), आसिफ (डासना का रहने वाला) और फारुख (डासना का रहने वाला) बताया। जांच में सामने आया कि इन तीनों पर हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों में लूट, डकैती तथा हथियार कानून से जुड़े कई मामले पहले से दर्ज हैं। जख्मी अपराधियों को पुलिस की नजर में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में लगी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की फुर्ती भरी कार्रवाई की तारीफ की है।

Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow