Hardoi : 2 बाइकों की टक्कर में 2 गंभीर घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
आनन फानन में परिजनों को सूचना दी गयी। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक
रिपोर्ट : अभिषेक त्रिवेदी
हरदोई जिले में 2 बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, जिले के गांव बरगदापुरवा के पास यह हादसा हुआ।
शोभित पुत्र बलवीर निवासी मंसूरपुर थाना अरवल व मो. हफीज पुत्र इम्तियाज निवासी गांव करनापुर थाना सांडी की बाइकें आमने सामने टकरा गईं। जिसमें बाइक चालक शोभित व मो. हफीज सड़क पर गिर गए और उन्हें काफी चोटें आईं।
आनन फानन में परिजनों को सूचना दी गयी। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी है।
Also Click : बस्ती में आकाश से बरसी भयंकर बिजली, बड़ा हादसा टला, सभी सुरक्षित
What's Your Reaction?