हरदोई: पूर्व में तैनात लेखाकार द्वारा चार्ज न दिए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई

मानक विहीन आरआरसी सेंटर बनाए जाने पर सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। बरखेड़ा में बनाए जा रहे वृहद गो संरक्षण केंद्र में मानक विहीन सरिया प्रयोग किए जाने पर जांच समिति गठित कर तकनीकी जांच करवाने के निर्देश दिए। वृहद गो-संरक्षण कें...

Jan 10, 2025 - 23:50
 0  69
हरदोई: पूर्व में तैनात लेखाकार द्वारा चार्ज न दिए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई
सीडीओ सौम्या गुरुरानी

By INA News Hardoi.

विकास खंड कार्यालय के निरीक्षण में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने परिसर, सभागार, सामुदायिक शौचालय, प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया। परिसर में निष्प्रयोज्य लघु सिंचाई विभाग के स्टोर रूम एवं पूर्व निर्मित निष्प्रयोज्य शौचालय को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। परिसर के पीछे की ओर पड़ी भूमि पर अपनी वाटिका का निर्माण कराने एवं परिसर को सुन्दर सुसज्जित बनाने के निर्देश भी दिए। प्रशासनिक भवन में पहुंच कर सभी पटलों का  निरीक्षण किया व योजनाओं की समीक्षा की गई।  लेखाकार पटल का चार्ज पूर्व लेखाकार नवीन श्रीवास्तव द्वारा अभी तक वर्तमान लेखाकार महेन्द्र मिश्रा को पूर्व में तैनात लेखाकार नवीन श्रीवास्तव द्वारा चार्ज न दिए जाने पर नाराजगी जताई। मुख्य विकास अधिकारी ने अहिरोरी विकास खंड का निरीक्षण किया, विकास खंड कार्यालय के साथ ही बरखेड़ा के अस्थाई गो आश्रय स्थल व आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया।

Also Read: हरदोई: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 17 नामांकन पत्र दाखिल, 3 ने पर्चा वापस लिया

मानक विहीन आरआरसी सेंटर बनाए जाने पर सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। बरखेड़ा में बनाए जा रहे वृहद गो संरक्षण केंद्र में मानक विहीन सरिया प्रयोग किए जाने पर जांच समिति गठित कर तकनीकी जांच करवाने के निर्देश दिए। वृहद गो-संरक्षण केंद्र बरखेड़ा में कार्यदायी संस्था यूपीआईसीएलडीएस द्वारा अधोमानक एवं जंग लगी सरिया का प्रयोग पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने एक्सईएन पीडब्लूडी, एक्सईएन आरइडी की समिति गठित कर तकनीकी जांच करने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी, आईएसबी0 पंकज कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेवाराम को योजनाओं की समुचित जानकारी न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अस्थायी गौ आश्रय खाड़ा खेड़ा के निरीक्षण में गौवंशों को सर्दी के बचाव हेतु तिरपाल की समुचित व्यवस्था न पाये जाने व आरआरसी सेंटर निर्माण मानक के अनुसार न कराए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी जागेश्वर प्रसाद को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए कार्य पूर्ण होने तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow