हरदोई: पिंक पेटिका में टीचर्स द्वारा की गयी पिटाई से लेकर शार्पनर चोरी की शिकायतें मिलीं, मासूमियत भरी शिकायतों से सभी हैरान
सोशल मीडिया पर उनके इस काम की खूब तारीफ हुई। यही नहीं हरदोई एसपी इन दिनों बच्चों को लेकर भी एक खास मुहिम में शुरू की है। उन्होंने स्कूलों में शिकायत पेटिका..
By INA News Hardoi.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी थानों को अपने क्षेत्र के अंदर स्कूलों में पिंक पेटिका लगाने को कहा था। स्कूल में बच्चे-बच्चियों से मिलकर पुलिस ने कहा था कि अगर उनके साथ कोई गलत बात हो रही हो या उनकी जानकारी में किसी और के साथ हो रही हो तो इस बॉक्स में वो अपनी शिकायत या सूचना डाल सकते हैं। हर थाने को बुधवार के दिन इन पिंक बॉक्स में आई शिकायतों को चेक करने और समाधान करने कहा गया। हरदोई जिल के कप्तान नीरज जादौन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं।
बीते दिनों उन्होंने पीड़ित महिला से खुद वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। सोशल मीडिया पर उनके इस काम की खूब तारीफ हुई। यही नहीं हरदोई एसपी इन दिनों बच्चों को लेकर भी एक खास मुहिम में शुरू की है। उन्होंने स्कूलों में शिकायत पेटिकाएं लगवाए जाने का प्रयोग किया था। इसका मकसद था कि बच्चों को अगर किसी तरह की तकलीफ है तो वह सीधे पुलिस से शिकायत कर सके। उनकी इस पहल की अभिभावक जमकर तारीफ कर रहे हैं। नवंबर महीने में हरदोई के अलग-अलग थानों में कुल 12 बच्चों की शिकायतें आईं।
यह भी पढ़ें: हरदोई: फ्लोर मिल कर्मी ने फांसी लगाकर जान दी
जिनका पुलिस ने प्यार से समाधान कर दिया है। हरदोई पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर शिकायतों की जो जानकारी दी गई है, उसमें स्कूल में टीचर के हाथों पिटाई से लेकर शॉर्पनर की चोरी तक के मामले शामिल हैं। जिले में कुल 1207 शिकायत पेटिकाएं लगाई गईं। नवंबर महीने में हरदोई के अलग-अलग थानों में कुल 12 बच्चों की शिकायतें आईं, जिनका पुलिस ने प्यार से समाधान कर दिया है। हरदोई पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर शिकायतों की जो जानकारी दी गई है, उसमें स्कूल में टीचर के हाथों पिटाई से लेकर शॉर्पनर की चोरी तक के मामले शामिल हैं।
बच्चों की जो शिकायतें मिलीं, उनका निस्तारण भी किया गया। यही नहीं कुछ मामलों में बच्चों की काउंसलिंग भी की गई। बिलग्राम के एक स्कूल की बस में बच्चों के साथ भेदभाव की शिकायत आई तो मल्लावां थाना के स्कूल से एक बच्चे ने शिकायत की कि स्कूल में उससे लेटर पर बिना पढ़ने दिए हस्ताक्षर करवा लिया जाता है। माधौगंज थाने के दो स्कूलों में गणित का पहाड़ा ना सुनाने और सवाल का जवाब ना देने पर पिटाई की शिकायत की गई है।
यह भी पढ़ें: हरदोई: बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल, लखनऊ रेफर
बेहटा गोकुल थाने के एक स्कूल से बच्चे ने शिकायत की है कि बच्चे आपस में काफी गाली-गलौज करते हैं, जिससे माहौल खराब होता है। बाकी सात शिकायतें कोतवाली शहर थाना के एक ही स्कूल की हैं। इनमें एक शिकायत तो यह भी है कि एक छात्रा ने शिकायत करने वाले का शार्पनर चुरा लिया है। एक ऐसे बच्चे की शिकायत हुई है जो बाकी सबको पीटता है।
दूसरे एक ऐसे बच्चे ने शिकायत की है, जिसे उसकी क्लास के बाकी बच्चे परेशान करते हैं। किसी ने शिकायत की है कि उसकी क्लास में कौन-कौन लड़के-लड़कियां हैं, जिनकी बातचीत से बहुत शोरगुल होता है। बाकी शिकायतें मार-पिटाई की हैं। हरदोई पुलिस ने इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया है और बिना लेटर पढ़ाए साइन कराने वाले मामले को डीएम के पास भेजा है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि उनका मकसद है बच्चे खुलकर अपनी बात कह सके और वो किसी अपराध का शिकार न हों बल्कि अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सके। बच्चों द्वारा की गयी इन मासूमियत भरी शिकायतों का मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
What's Your Reaction?