Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया।
सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया, क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...
हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवाया। परेड में शामिल जवानों में एकरुपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी कराया गया गया।
साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया, क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु व प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?









